एसएसबी पंचम वाहिनी परिसर में हुआ शिक्षक प्रशिक्षण
चम्पावत में एसएसबी पंचम वाहिनी परिसर में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार ने किया। दीपक कुमार टम्टा ने शिक्षण के सिद्धांत, बाल विकास और...

चम्पावत। एसएसबी पंचम वाहिनी परिसर में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार के नेतृत्व में एसएसए कल्याण समिति के दीपक कुमार टम्टा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में शिक्षण के सिद्धांत, बाल विकास, शिक्षण विधियों और कक्षा प्रबंधन जैसे विषयों की जानकारी दी। कहा कि प्री-प्राइमरी शिक्षक छोटे बच्चों को सामाजिक और भावनात्मक कौशल विकसित करने में मदद करते हैं। कार्यक्रम में उप कमांडेंट शिव राम व चंद्रशेखर सी पाटिल, सहायक कमांडेंट ए राजाकुमार, संदीक्षा परिवार की उपाध्यक्ष दीप्ति बरनवाल, संयुक्त सचिव अर्पिता जगदीशा, एएसआई मंत्रालिक मनोरमा, संध्या कुमारी, अनुपम भारती, ममता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।