Weekly Parade and Drill Conducted for Police Discipline and Fitness in Champawat पुलिस लाइन में जवानों को कराया गया शस्त्राभ्यास, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsWeekly Parade and Drill Conducted for Police Discipline and Fitness in Champawat

पुलिस लाइन में जवानों को कराया गया शस्त्राभ्यास

चम्पावत में पुलिस जवानों को शारीरिक रूप से फिट रखने और अनुशासन बनाए रखने के लिए साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। सीओ वंदना वर्मा ने परेड का निरीक्षण किया और जवानों को शस्त्राभ्यास, दौड़ चाल, और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 12 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस लाइन में जवानों को कराया गया शस्त्राभ्यास

चम्पावत। पुलिस जवानों को शारीरिक रूप से फिट रखने और पुलिस बल में अनुशासन बनाये रखने के लिए पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों और जवानों को शस्त्राभ्यास भी कराया गया। सीओ वंदना वर्मा ने परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सीओ ने दौड़ चाल, तेज चाल से मंच से गुजरना, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, सैल्यूट, स्क्वाड ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया और पुलिस बल मे अनुशासन को बनाये रखने के लिए परेड की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न प्रकार के असलाहों के बारे में जानकारी देकर उनके संचालन और रखरखाव की जानकारी दी गई। बाद में सीओ ने पुलिस मैस का निरीक्षण करते हुए वहां बने भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। उन्होंने मैस में सदैव उच्च गुणवत्ता का भोजन बनाए जाने और सप्ताह में एक दिन पहाड़ी व्यंजनों को भी शामिल करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।