चारधाम यात्रियों के लिए खोले जाएं ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा -- स्लॉट बंद होने की वजह से पंजीकरण नहीं करा पा रहे

देहरादून। बदरीनाथ धाम होटल एवं लॉज एसोसिएशन ने चारधाम यात्रा पंजीकरण व्यवस्था में बदलाव की मांग उठाई है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेजे ज्ञापन में कहा कि चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल में अगले एक सप्ताह के लिए सभी स्लॉट बुक दिख रहे हैं। जबकि बड़ी संख्या में यात्रियों के न पहुंचने से धाम में यात्री काफी कम हैं। उन्होंने कहा कि नए यात्रियों के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन तत्काल खोले जाएं और जो यात्री पंजीकरण के बावजूद नहीं आ पा रहे उनके स्थान पर तत्काल ऑफ लाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जाए। बदरीनाथ धाम होटल एवं लॉज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के कारण बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों ने अपनी होटल की बुकिंग रद्द करा दी थी।
लेकिन चारधाम यात्रा पंजीकरण के पोर्टल पर उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले जो यात्री धामों में नहीं पहुंच रहे उनका स्लॉट पोर्टल पर खाली नहीं किया जा रहा। जिस वजह से चारों धामों में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार ने 75 प्रतिशत ऑन लाइन जबकि 25 प्रतिशत ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बनाई थी। लेकिन इस व्यवस्था का भी ठीक से पालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्था में बदलाव नहीं किया गया तो स्थानीय कारोबारियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के सचिव डॉ शैलेश ध्यानी, उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, कोषाध्यक्ष विपिन पंवार, संयुक्त सचिव हरि बल्लभ सकलानी, अंजुमन चौहान, सुखदेव भंडारी आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।