Enhanced Fire Management in Mussoorie Forest Division with 200 Fire Watchers and Community Involvement मसूरी डिवीजन में आग बुझाने को तैनात किए दौ सो फायर वाचर, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsEnhanced Fire Management in Mussoorie Forest Division with 200 Fire Watchers and Community Involvement

मसूरी डिवीजन में आग बुझाने को तैनात किए दौ सो फायर वाचर

मसूरी वन प्रभाग में इस बार वनाग्नि से निपटने के लिए बेहतर तैयारी की गई है। सात रेंजों में करीब 200 फायर वाचर तैनात किए गए हैं। स्थानीय समितियों का भी गठन किया गया है ताकि आग की निगरानी और सूचना समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 12 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
मसूरी डिवीजन में आग बुझाने को तैनात किए दौ सो फायर वाचर

मसूरी वन प्रभाग में इस बार वनाग्नि से निपटने के लिए ज्यादा तैयारी की जा रही है। इस बार सात रेंजों में करीब दौ सो फायर वाचर तैनात किए गए हैं। जबकि स्थानीय लोगों की समितियां भी बनाई गई हैं। ताकि आग की ज्यादा से ज्यादा मानिटरिंग हो और सूचनाएं समय पर मिल सकें। ये जानकारियां शनिवार को एसडीओ मसूरी डा. उदय गौड़ ने एपीसीसीएफ वनाग्नि निशांत वर्मा के मालसी फायर कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान दी। एपीसीसीएफ न निरीक्षण के दौरान मालसी कंट्रोल रूम में वनाग्नि नियंत्रण के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी लेते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए। डा. उदय गौड़ ने उन्हें बताया कि मसूरी वन प्रभाग में फारेस्ट फायर नियंत्रण हेतु मालसी कंट्रोल रूम में 7 रेंजों में स्थित 43 क्रू स्टेशन और 16 बेस स्टेशन से सूचना प्राप्त की जा रही हैं। इस पर एपीसीसीएफ ने मास्टर कंट्रोल रूम में संधारित पंजिकाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तराखंड फारेस्ट फायर ऐप, एफएसआई फारेस्ट फायर अलर्ट सिस्टम , फायर डेंजर रेटिंग इंडेक्स फीडबैक सिस्टम आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली और बेहतरी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मसूरी रेंजर राकेश नेगी भी मौजूद रहे।

1926 पर दें आग की सूचना

वहीं मसूरी डिवीजन की ओर से सोशल मीडिया और लोगों के बीच जाकर वनाग्नि को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि आग के कारण, उसकी सूचना, बचाव के उपाय और नुकसान के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। ताकि वे भी जागरुक और जिम्मेदार हों। उन्होंने बताया लोगों को टोल फ्री नंबर 1926 के बारे में भी बताया जा रहा है कि इस पर कभी भी आग की सूचना दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।