मंदिर के निकट शराब की दुकान खोलने के विरोध में उतरे पूर्व विधायक
पूर्व विधायक राजकुमार ने अठूरवाला में मंदिर के पास शराब की दुकान खोलने का विरोध किया। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ धरना दिया और कहा कि यह दुकान अवैध है और ग्रामवासियों का विरोध जारी है। राजकुमार ने...

अठूरवाला में मंदिर के पास शराब की दुकान खोलने का पूर्व विधायक राजकुमार ने विरोध किया है। वह सोमवार को इसके विरोध में स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठे और आंदोलन का समर्थन दिया। राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि विरोध के बावजूद यहां पर बार-बार शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी जा रही है। जबकि यहां पर पास में ही स्थानीय लोगों के कुल देवता का मंदिर है। साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के कारण से यह क्षेत्र अति संवेदनशील है। तथा पास में ही क्षेत्रवासियों के कुल देवता का मंदिर और गांव है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने का सभी ग्रामवासी विरोध कर रहे है।
यह दुकान तय मानकों के उल्लंघन कर खोली जा रही है। जिस दुकान पर यह खोली जा रही है वह दुकान अवैध बनी है और एमडीडीए का नोटिस भी इस पर चस्पा किए हैं। राजकुमार ने कहा कि इस मामले में आज आबकारी सचिव से भी मुलाकात की जाएगी। धरने में पूर्व विधायक राजकुमार, अठूरवाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह सजवाण, सोनू, नागेश रतूडी समेत अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।