Voter Registration Opportunities Ignored in Dehradun No Appeals Received for Electoral List Changes जब सुधार का दिया जा रहा मौका, तब गायब हैं वोटर, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsVoter Registration Opportunities Ignored in Dehradun No Appeals Received for Electoral List Changes

जब सुधार का दिया जा रहा मौका, तब गायब हैं वोटर

मतदाता सूची को लेकर दावे, आपत्ति के लिए प्राप्त नहीं हुई एक भी अपील

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 21 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
जब सुधार का दिया जा रहा मौका, तब गायब हैं वोटर

देहरादून। चुनाव के समय मतदाता सूची से नाम गायब होने या गलत नाम दर्ज होने का राग अलापने वाले लोगों को जब सुधार का मौका दिया जा रहा है, तब वह गायब हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची को लेकर दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं, लेकिन प्रदेशभर में कहीं से भी कोई अपील प्राप्त नहीं हुई। सीईओ कार्यालय के अनुसार, निहित प्रावधानों के अनुसार कोई भी प्रभावित व्यक्ति दावे एवं आपत्तियों के संबंध में प्रथम अपील विधिवत रुप से संबंधित जनपद के जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यपालक या जिला कलेक्टर से कर सकते हैं। जबकि द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि आयोग से प्राप्त दिशा- निर्देशों के क्रम में प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जा चुकी है। इसके अलावा राजनितिक दलों से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने का भी आग्रह किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक जो, एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है, वह फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके साथ फार्म 7 के माध्यम से मतदाता सूची में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप, अपना या अन्य व्यक्तियों का नाम हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। फार्म 8 में विद्यमान मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार और निवास स्थानातरण आदि के लिए आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि फार्म 6,7,8 बीएलओ, ईआरओ कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं, जबकि ऑनलाइन माध्यम www.voters.eci.gov.in से भी आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य जानकारी के लिए मतदाता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 से माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।