पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया को मिले 6 लाख रुपये
लालकुआं में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रवेशोत्सव में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने 6 लाख रुपये की निधि की घोषणा की। कार्यक्रम में कक्षा 10 की छात्रा प्राची बनौला और कक्षा 12 की काजल जोशी को...

लालकुआं। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने विद्यालय को और अधिक सुंदर बनाने के उद्देश्य से सांसद निधि से 6 लाख रुपये देने की घोषणा की। प्रवेशोउत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने स्कूल प्रांगण के लिए 6 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान परिषदीय परीक्षा में कक्षा दसवीं की छात्रा प्राची बनौला को मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान मिलने एवं कक्षा 12वीं की छात्रा काजल जोशी को सर्वोच्च अंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया। नवीन प्रवेशी छात्राओं को प्रवेशोत्सव के उपलक्ष में पुरस्कृत किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. भारती नारायण भट्ट, पीटीए अध्यक्ष सोनी पंत, एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी, मीडिया प्रभारी अलका सक्सेना, ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन बीना मेहरा ने किया।
फोटो परिचय -लालकुआं में छात्राओं को सम्मानित करते सांसद अजय भट्ट व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।