अक्षय तृतीया: शुभमुहूर्त में आज खूब बजेंगी शहनाई और दमकेगा सर्राफा बाजार
अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त आज दोपहर 2:15 बजे तक सोना-चांदी खरीदारी समय

अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त आज दोपहर 2:15 बजे तक सोना-चांदी खरीदारी समय सुबह 7:50 से शाम 6 बजे शुभ
हल्द्वानी, संवाददाता। इस बार आज अक्षय तृतीया पर्व शादी-ब्याह और खरीदारी के लिहाज से खास बनने जा रहा है। शहर में इस पर्व पर बुधवार को सौ से अधिक शादी समारोहों के आयोजन का अनुमान है। ये आयोजन तकरीबन 50 बैंक्वेट हॉल में होना है। आयोजन के लिए बैंक्वेट हॉल बुक किए जा चुके हैं। वहीं बाजार में भी खरीदारी तेज हो गई है। खासकर लाइटवेट ज्वेलरी, कुंदन और पोलकी डिजाइन की मांग बढ़ी है।
ज्योतिषाचार्य डॉ.नवीन जोशी ने बताया अक्षय तृतीया का मुहूर्त मंगलवार 5:21 बजे से शुरू हो गया है। मुहूर्त पूरे दिन और रात तक रहेगा। ऐसे में मंगलवार की रात हुई शादियां भी अक्षय तृतीया के पुण्यकाल में मानी जाएंगी। वहीं उदया तिथि की मान्यता के अनुसार बुधवार को शुभमुहूर्त है। इसी कारण अधिकतर लोगों ने अपने शुभ कार्य इसी दिन के लिए तय किए हैं।
ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय बताते हैं कि अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इस दिन बिना पंचांग देखे भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, व्रत-उपवास और निवेश आदि किए जा सकते हैं। यह मुहूर्त 500 वर्षों से भी पुरानी परंपरा से जुड़ा है और वैदिक ज्योतिष में इसकी खास मान्यता है।
---
अधिकांश बैंक्वेट हॉल, बैंड-बाजे बुक
बारात घर एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज पांडे बताते हैं कि शादी समारोह से जुड़े आयोजकों के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर खूब विवाह हो रहे हैं। शहर के सभी प्रमुख बैंक्वेट हॉल, कैटरर्स, बैंड-बाजे और डेकोरेशन सर्विस प्रोवाइडर पहले से बुक हैं। इस कारण घरों में होने वाली शादियों के लिए कामगार नहीं मिले।
---
सर्राफा बाजार में बढ़ी खरीदारों की चहलकदमी
अक्षय तृतीया को सोना-चांदी खरीदना भी शुभ माना जाता है। यही कारण है कि सोमवार से ही सर्राफा बाजार में भीड़ देखी जा रही है। इस बार लाइटवेट डायमंड ब्रेसलेट, कुंदन सेट्स और पोलकी डिजाइनों की खास मांग है। बंसल ज्वेलर्स के दिपांशु बंसल बताते हैं कि इस वर्ष उनके स्टोर पर 18 कैरेट के हल्के आभूषणों और लाइटवेट डायमंड की मांग काफी बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में इस साल ग्राहकों की प्री-बुकिंग में थोड़ा अंतर तो आया है, लेकिन बुकिंग चल रही है। वहीं ब्लॉक क्षेत्र स्थित गुनगुन ज्वेलर्स के मालिक सोनू खत्री ने बताया कि सोना महंगा होने से ग्राहक अब सोने की अंगूठियों को कम और हीरे की अंगूठियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।