बांध प्रभावित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावितों को मिलेगी सुविधाएं : डीएम
हल्द्वानी, संवाददाता। जमरानी बांध के निर्माण से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावित होने वाले ग्रामिणों को

हल्द्वानी, संवाददाता। जमरानी बांध के निर्माण से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावित होने वाले ग्रामीणों को सुविधाओं के विकास के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने 179 परिवारों को जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए। वहीं प्रभावित गांवों के विकास के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना से 6 गांव प्रत्यक्ष रूप से तथा 6 गांव अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हैं। वर्तमान तक 1259 प्रभावित परिवारों में से 1080 परिवारों को मुआवजा राशि प्रदान की जा चुकी है। शेष 179 परिवारों को मुआवजा धनराशि देने के लिए कार्यवाही जारी है। उप महाप्रबन्धक जमरानी ने बताया कि जिन छह गांवों का पुनर्वास, विस्थापन हो रहा है, उनके लिए कॉलोनी बनाकर सड़क, बिजली, पेयजल, पार्क, पार्किंग, जूनियर हाईस्कूल, आंगनबाड़ी, खेलमैदान आदि सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। कहा कि विस्थापित लोगों की कॉलोनियों में अव्वल दर्जे की सड़क एवं खेल मैदान के साथ ही सभी आवश्यक सुविधा हों। अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गांवों में भी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं। डीएम ने कहा कि भविष्य में इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं विकसित होंगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अभी से काम शुरू किए जाए। क्षेत्र में हैलीपेड बनाने के लिए भूमि चिह्नीकरण कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उपमहाप्रबंधक जमरानी बीबी पाण्डे, परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत, सीएस काण्डपाल, सुभाष तिवारी, खष्टी राघव, नवीन पलडिया, जीवन चन्द्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।