Congress Protests Against Government s Actions and Charges Against Leaders in Haldwani सोनिया, राहुल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने पर भड़के कांग्रेसी, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCongress Protests Against Government s Actions and Charges Against Leaders in Haldwani

सोनिया, राहुल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने पर भड़के कांग्रेसी

हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की जबरन जब्ती और पार्टी नेताओं के खिलाफ चार्जशीट का विरोध किया। नेताओं ने फांसीवादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 16 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
सोनिया, राहुल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने पर भड़के कांग्रेसी

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिमवाल की अगुवाई में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की कथित जबरन जब्ती और सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने का कड़ा विरोध जताया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई। पार्टी का शहादत और संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि फांसीवादी विचारधारा वाले लोग नेशनल हेराल्ड जैसी आजादी की विरासत को जब्त कर और कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे थोपकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहते हैं। नेताओं ने चेतावनी दी कि 11 साल से सत्ता में काबिज भाजपा यह भूल गई है कि कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानियों की वंशज है, जो गांधी जी की विचारधारा और आम्बेडकर के संविधान को मानती है। खजान पांडे, भोला दत्त भट्ट, जनमोहन बगडवाल, मनोज शर्मा, संजय किरौला, हेमवती नंदन दुर्गापाल, विशाल सिंह भोजक, हेमंत पाठक और राकेश बृजवासी,खष्टी बिष्ट, मधु सागुड़ी और भावना भट्ट, उमेश कबड़वाल,नीरज तिवारी, कुंदन सिंह मेहता, केदार पलड़िया, प्रताप बर्गली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।