भवाली में पार्किंग में अवैध वसूली का आरोप
भवाली में कैंची धाम में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक पार्किंग बनाई है। पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नीब करौरी बाबा के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि, कुछ लोगों...

भवाली। कैंची धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सेनिटोरियम-रातिघाट बाईपास में वैकल्पिक पार्किंग बनाई है। जिसके बाद पर्यटकों को शटल से कैंची धाम नीब करौरी बाबा के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है। वही प्रशासन ने नगर पालिका को सेनिटोरियम में पार्किंग संचालित करने के आदेश दिए हैं। लेकिन कुछ दिनों से अराजकतत्वों द्वारा पार्किंग और शौचालय के नाम से अवैध वसूली की जा रही है। सिरोड़ी ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से लगातार शिकायत आ रही है कि पर्यटको से शौचालय और पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गई है। कहा कि पालिका अपने कर्मियों को आईडी कार्ड दे, जिससे ऐसे लोगों के हौसले बुलंद ना हो।अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि प्रधान ने सूचना दी थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर पार्किंग चलाई जा रही है। लेकिन शौचालय निःशुल्क है। ऐसे लोगो पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।