आबादी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉलियों के संचालन पर रोक लगे
हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। भाकपा माले ने राजपुरा के मुक्तिधाम रोड में आबादी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रालियों

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। भाकपा माले ने राजपुरा के मुक्तिधाम रोड के आबादी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉलियों और डंपरों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की। राजपुरा में बुधवार को लोगों की बैठक में ये मांग उठाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुक्तिधाम रोड में रेता बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपरों की अंधाधुंध आवाजाही से जानमाल के नुकसान का खतरा होने के साथ उड़ती धूल लोगों को परेशानी करती है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। लिहाजा सड़क पर बने गड्ढों को ठीक करने के साथ सड़क के दोनों ओर की नालियों की सफाई किए जाने की मांग की गई। जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे, राज्य कमेटी सदस्य केके बोरा, अफसर अली, काशीनाथ शर्मा, दिनेश बोरा, जगदीश, असलम, आनन्द, कमर इस्लाम, नजाकत बेग, आसिफ, मुकेश, आजम सैफी, राजेश, फरहान, नन्हे शाह, कासिम खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।