Fraud Case Woman Duped of 19 Lakhs by LIC Agent Brother-in-Law एलआईसी एजेंट बहनोई 25 लाख की धोखाधड़ी कर फरार, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFraud Case Woman Duped of 19 Lakhs by LIC Agent Brother-in-Law

एलआईसी एजेंट बहनोई 25 लाख की धोखाधड़ी कर फरार

हल्द्वानी में एक महिला को उसके एलआईसी एजेंट बहनोई ने पॉलिसी के जरिए 19 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी बहनोई ने महिला को छह साल बाद दोगुना पैसा मिलने का लालच देकर पैसे लिए और अब फरार है। पुलिस ने धोखाधड़ी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 2 Feb 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
एलआईसी एजेंट बहनोई 25 लाख की धोखाधड़ी कर फरार

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। एक महिला से उसके एलआईसी एजेंट बहनोई ने पॉलिसी करने के बाद दोगुना पैसा मिलने का लालच देकर लाखों रुपयों की ठगी कर ली। पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपी बहनोई गाजियाबाद स्थित अपने घर से भी फरार है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पर धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुखानी थानाक्षेत्र के नरसिंह तल्ला कमलुवागांजा निवासी महिला ने तहरीर देकर कहा कि उसके बहनोई ललित सिंह निवासी विजय नगर गाजियाबाद एलआईसी एजेंट है। ललित ने विश्वास में लेकर उनकी तीन पॉलिसी करने की बात कही। महिला ने बताया कि उसने तीनों पॉलिसी की रकम करीब 19 लाख रुपये अपने बहनोई के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बहनोई ने पीड़ित महिला को इसकी एवज में छह साल बाद 32 से 35 लाख रुपये मिलने का लालच दिया। बहनोई ने उसे पॉलिसी की रसीदें ऑनलाइन मोबाइल पर भेज दीं लेकिन यह रसीदें फर्जी निकलीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।