Haldwani Traders Protest Against One Month Notice for Shop Eviction किराए के अनुबंध पर व्यापारियों ने जताई आपत्ति, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Traders Protest Against One Month Notice for Shop Eviction

किराए के अनुबंध पर व्यापारियों ने जताई आपत्ति

हल्द्वानी में व्यापारियों ने एक माह के नोटिस पर दुकान खाली कराने की शर्त पर आपत्ति जताई है। देवभूमि व्यापार मंडल ने मेयर से मुलाकात कर निगम द्वारा भेजे गए अनुबंध की शर्तों का विरोध किया। किरायेदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 24 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
किराए के अनुबंध पर व्यापारियों ने जताई आपत्ति

हल्द्वानी। एक माह के नोटिस पर दुकान खाली कराने की अनुबंध की शर्त पर व्यापारियों ने आपत्ति जताई है। गुरुवार को देवभूमि व्यापार मंडल ने मेयर से मुलाकात कर कहा कि निगम किराएदार दुकानदारों को किरायदारी अनुबन्ध करने के लिए नोटिस भेजा रहा है। इसमें दर्ज अनुबन्ध की शर्त पर किरायदारों को आपत्ति है। इसके अनुसार एक नोटिस पर जरूरत पड़ने पर निगम दुकान खाली करवा सकता है। किराएदार के किसी भी समस्या के लिए कोर्ट जाने पर प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है। वहीं दुकान की छत किसी और को देने की तैयारी की जा रही है। इन पर आपत्ति दर्ज करते हुए समाधान की मांग उठाई गई। मेयर ने इन पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा, मनीष वर्मा, महेश आहूजा, रवींद्र बाली, मनोज जयसवाल, मोहन राठौड़,राजू आनंद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।