भक्ति से बदली जाती है तकदीर: विजयानंद गिरी
हल्द्वानी में आयोजित 14 दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ पूजा महोत्सव में जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरी ने गुरु सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रद्धालुओं को सात्विक जीवन और करुणा की...

हल्द्वानी, संवाददाता। एमबी ग्राउंड में आयोजित 14 दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा यज्ञ पूजा महोत्सव में शुक्रवार को जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरी ने कहा कि गुरु की सेवा व्यक्ति का भाग्य बदल देती है। उन्होंने श्रद्धालुओं को सात्विक जीवन, करुणा, प्रेम और ईमानदारी की राह अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मां धनदेश्वरी पद्मावती जी की महिमा का भावपूर्ण गुणगान भी हुआ। आयोजन में हेमंत पांडे के नेतृत्व में दिनेश, प्रमोद, पंकज, नरेश साजवानी, विजय, महेश खुल्बे, डॉ मंजुल कांडपाल, रमेश, संदीप बिनवाल, हेमा, स्वाति, लीजा, नीलांश, यतिन, भुवन, धर्मेंद्र, छितिज, करन, खष्टी नंद जोशी, डिप्टी सिंह आदि ने सहयोग किया। शनिवार को हनुमानजी के 1008 नामों का पाठ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।