व्लॉगर कल्पना युवक पर कार्रवाई के लिए थाने पहुंची
हल्द्वानी की सोशल मीडिया व्लॉगर कल्पना रावत ने एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि युवक उनकी वीडियो का गलत तरीके से प्रचार कर रहा है और उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी कर रहा है।...

हल्द्वानी। सोशल मीडिया व्लॉगर कल्पना रावत एक युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हल्द्वानी थाने पहुंचीं। यहां वह शिकायत लेकर महिला सेल गईं। जहां से उन्हें कोतवाली भेजा गया। कल्पना का आरोप है कि उनकी वीडियो का गलत तरीके से एक युवक व्लॉग के माध्यम से प्रचार कर रहा है। जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गई हैं। आरोप लगाया कि युवक उसकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी कर रहा है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप व्लॉगर ने लगाया है। व्लॉगर ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि अगर उसे कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ वह युवक होगा जो उसे सोशल मीडिया में रोस्ट कर रहा है। कहा कि युवक की हरकतों के कारण उसके परिवार में रंजिश हो रही है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। व्लॉगर ने शिकायती पत्र दिया है। इसकी जांच की जा रही है। आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।