Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsStudents Demand Registration Process at MBPG University for Timely Studies
पंजीकरण प्रक्रिया शीघ्र शुरू करवाई जाए
हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए कुलपति को ज्ञापन भेजा। छात्र नेता यतिन पांडे के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि प्रवेश के बाद पढ़ाई के लिए समय नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 20 May 2025 05:57 PM

हल्द्वानी। एमबीपीजी में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए प्राध्यापक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। छात्र नेता यतिन पांडे के नेतृत्व में छात्रों ने ज्ञापन देकर कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रवेश के बाद पढ़ाई के लिए समय नहीं मिलता है। प्रवेश के दो माह के भीतर ही परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं। जिससे छात्र छात्राओं को काफी दिक्कत होती है। छात्रों ने इसी वजह से कुलपति को ज्ञापन भेजकर जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सूरज आर्य, कार्तिक बोरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।