16 साल की दो नाबालिग हल्द्वानी से लापता
हल्द्वानी के कोतवाली और मुखानी इलाके से दो नाबालिग किशोरियां लापता हो गई हैं। पहली किशोरी 16 साल की है, जो ट्यूशन जाने का कहकर घर से निकली थी। दूसरी किशोरी भी 16 साल की है, जो बिना बताये घर से चली गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 11 May 2025 07:41 PM

हल्द्वानी। हल्द्वानी के कोतवाली क्षेत्र और मुखानी इलाके से दो नाबालिग किशोरियां लापता हो गईं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की है। पहला मामला टीपीनगर इलाके का है जहां 16 साल की किशोरी घर से ट्यूशन जाने की बात कहकर निकली थी। पिता ने पुलिस से बेटी को शीघ्र तलाशने की मांग की है। दूसरा मामला मुखानी क्षेत्र का है जहां 16 साल की किशोरी शनिवार दोपहर घर से बिना बताए चली गई। उसे परिजनों ने रिश्तेदारी में भी तलाशा लेकिन कोई पता नहीं लग सका। परिजनों ने पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।