9 घंटे की कड़ी मशक्कत और फिर राहत, हरिद्वार की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू; VIDEO
- हरिद्वार और सिडकुल फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकल गया और एक कर्मचारी जो जुलस गया था।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार देररात को आग लग गई। दमकल कर्मियों की 9 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि फैक्ट्री में आग लगने से किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हरिद्वार के इब्राहिमपुर में गणपति केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। रविवार रात लगी आग से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग अग्निकांड में लाखों का केमिकल जलकर राख हो गया।
हादसे में एक कर्मचारी भी झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला भी मौके पर पहुंचे और आग के कारणों की जानकारी जुटाई।
9 घंटे की कड़ी महक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रविवार रात के वक्त एक टैंकर केमिकल लेकर केमिकल गोदाम में पहुंचा था। इस बीच टैंकर में आग लग जाने से आग पूरे गोदाम में फैल गई।
सूचना मिलते ही हरिद्वार और सिडकुल फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकल गया और एक कर्मचारी जो जुलस गया था।
उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किन कारणों से यह आग लगी है इसकी जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पथरी थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर में अवैध रूप से ये केमिकल गोदाम चल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।