केरकेटा गांव में अष्टम प्रहर अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन
रामनवमी के अवसर पर केरकेटा गांव में अखण्ड हरिनाम संकीर्तन और नर नारायण भोज का आयोजन किया गया। भक्तों ने मधुर संगीत और नृत्य के माध्यम से भक्ति का प्रदर्शन किया। समाजसेवी पिन्टू गुप्ता ने क्षेत्र में...
पोटका । प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के केरकेटा गांव में रामनवमी के शुभ अवसर पर अष्टम प्रहर व्यापी अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सह नर नारायण भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों की जुटी। संकीर्तन मंच पर महिला संप्रदायों द्वारा मधुर संगीत में हरिनाम एवं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति ने भक्तों को भाव विभोर किया। मौके पर आमंत्रित अतिथि के रूप में समाजसेवी पिन्टू गुप्ता उर्फ दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भगवान गौरांग महाप्रभु झारखंड के इसी रास्ते हो कर पूरी जगन्नाथ मंदिर से लौटने के क्रम ठहरे थे। इसलिए इस क्षेत्र में हरिनाम संकीर्तन का अलग महत्व है। साथ ही रामनवमी पर इसका आयोजन इसके महत्व को और बढ़ा दिया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबल महाकुड़,सुधीर महाकुड़, रंजीत प्रधान,प्रसन्न महाकुड़, रंजीत पुरान, गौरीशंकर, सांत्वना महाकुड़,हीरालाल, मनबोध प्रधान सहित ग्रामवासियों का अहम भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।