कार की टक्कर लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, राजन कुमार निवासी सिद्दिविनायक कॉलोनी फेज-3 डैंसो चौक सिडकुल ने शिकायत दी। बताया कि सात फरवरी उसके पिता सोमपाल अपनी झोटा बुग्गी लेकर सेक्टर-6 भेल की तरफ जा रहे थे। डिस्पेन्सरी सेक्टर-6 बीएचईएल के पास पहुंचते ही पीछे से एक कार बुग्गी में टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और पिता को मेट्रो अस्पताल में लेकर पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।