वार्ड में सरकारी राशन की दुकान खोलने की मांग की
हरिद्वार, संवाददाता।वार्ड में सरकारी राशन की दुकान खोलने की मांग कीवार्ड में सरकारी राशन की दुकान खोलने की मांग कीवार्ड में सरकारी राशन की दुकान खोलने

हरिद्वार, संवाददाता।उपनगरी ज्वालापुर के वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर के पार्षद अहसान अंसारी ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की मंत्री रेखा आर्या को पत्र लिखा कर वार्ड में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान खोलने की मांग की है। करीब 15 हजार की आबादी क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान नहीं होने से परेशान है। शनिवार को पार्षद अहसान अंसारी ने बताया कि वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर और वार्ड 43 पांवधोई) में लोगों की सुविधा के लिए सरकार राशन की दुकान नहीं है। लोगों को अपना राशन लेने के लिए दो किलोमीटर दूर वार्ड 46 नीलखुदाना में जाना पड़ता है। इस कारण राशन प्राप्त करने के लिए हर महीने क्षेत्र की महिलाओं, वृद्धजनों, दिव्यागों और बच्चों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।