धनपुरा विस्फोट कांड में गोदाम स्वामी को किया गिरफ्तार
पथरी स्थित धनपुरा में गोदाम में ब्लास्ट होने पर एसएसपी के निर्देश एक गिरफ्तार धनपुरा विस्फोट कांड में गोदाम स्वामी को किया गिरफ्तार

धनपुरा गांव में एक गोदाम में धमाके के मामले में पुलिस ने मंगलवार को गोदाम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में लिप्त अन्य लोगों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। मौके से मिले विस्फोटक सामान को कब्जे में लेकर सील किया गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि धनपुरा में सोमवार को दोपहर के समय शौकीन पुत्र मुर्तज़ा निवासी ग्राम धनपुरा, पथरी के शटरिंग गोदाम में ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस को गोदाम में कार्य कर रहे दो व्यक्ति दिलशाद पुत्र मेहबूब निवासी ग्राम धनपुरा तथा मुस्तफा पुत्र आलम निवासी गुर्जर बस्ती, पदार्था विस्फोट के कारण घायल मिले। लोगों की सहायता से उन्हें धनपुरा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
होने दिया जाएगा। कहा कि किसी भी व्यक्ति को ऐसे कार्य का पता लगे तो वह तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दे सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।