भेल की भूमि पर अवैध खनन रोकने गए सिक्योरिटी गार्डों पर हमला
भेल की भूमि पर अवैध खनन रोकने गए सिक्योरिटी गार्डों पर हमलाभेल की भूमि पर अवैध खनन रोकने गए सिक्योरिटी गार्डों पर हमलाभेल की भूमि पर अवैध खनन रोकने गए

भेल की भूमि पर अवैध खनन रोकने गए सिक्योरिटी गार्डों पर हमला करने के मामले में सिडकुल ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने खनन माफियाओं को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। भेल के अधीन आने वाली जमीन पर चोरी छिपे अवैध खनन करने से जिला प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रबंधक नगर प्रशासन/सम्पदा विपुंज कुमार पुत्र वीरेंद्र नाथ तिवारी सेक्टर-1 भेल की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया कि बुधवार को बीएचईएल नगर प्रशासन को पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पीटीसीयूएल) से सूचना मिली थी कि 132 केवी सिडकुल-ज्वालापुर ओवरहेड लाइन के टावर संख्या 15 व गेन्ट्री संख्या 4 के पास अवैध खनन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।