Jwalapur Traders Demand E-Rickshaw Route Plan and Basic Amenities ज्वालापुर बाजार क्षेत्र में ई-रिक्शा का रूट प्लान निर्धारित हो, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsJwalapur Traders Demand E-Rickshaw Route Plan and Basic Amenities

ज्वालापुर बाजार क्षेत्र में ई-रिक्शा का रूट प्लान निर्धारित हो

ज्वालापुर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने एसपी सिटी को ज्ञापन देकर ज्वालापुर बाजार में ई-रिक्शा संचालन के लिए रूट प्लान, पार्किंग व्यवस्था और शौचालय तथा पेयजल की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 6 April 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
ज्वालापुर बाजार क्षेत्र में ई-रिक्शा का रूट प्लान निर्धारित हो

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर से जुड़े व्यापारियों ने एसपी सिटी को ज्ञापन देकर ज्वालापुर बाजार क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन के लिए रूट प्लान निर्धारित करने, बाजार और सरकारी कार्यालय परिसरों में सुचारु पार्किंग व्यवस्था तथा शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि ज्वालापुर के बाजारों में ई-रिक्शा संचालन के लिए कोई स्पष्ट रूट प्लान निर्धारित नहीं है। जिससे हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे न केवल व्यापार प्रभावित होता है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी परेशानी उत्पन्न होती है। बाजारों एवं प्रमुख सरकारी कार्यालयों तहसील, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय आदि में पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। पार्किंग नहीं होने की वजह से मजबूरी में वाहनों को सड़क पर खड़ा करना पड़ता है। कई बार प्रशासन द्वारा चालान की कार्यवाही भी कर दी जाती है। इसे दूर करने के लिए सभी कार्यालय परिसरों में पार्किंग की व्यवस्था जाए। उन्होंने कहा कि बाजारों एवं सरकारी परिसरों में शौचालय एवं पेयजल की कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं है। जब तहसील परिसर में राजस्व संबंधी कार्यों हेतु भारी संख्या में नागरिक आते हैं, तो उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव होना उचित नहीं कहा जा सकता। इसलिए सभी कार्यालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।