सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में श्री राम विद्या मंदिर का परचम लहराया, सुभिका अर्पित बनीं विद्यालय टॉपर
श्यामपुर, संवाददाता।सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में श्री राम विद्या मंदिर का परचम लहराया, सुभिका अर्पित बनीं विद्यालय टॉपरसीबीएसई बोर्ड परीक्षा में श्री राम

श्यामपुर, संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्यामपुर के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 12वीं में छात्रा सुभिका अर्पित ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। खुशी चौहान ने 94.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। सुखदीप सिंह ने 92.8 फीसदी, अभय सिंह ने 90.8 फीसदी, सिमरनजीत कौर ने 90.6 फीसदी और विवेक राणा ने 90.2 फीसदी अंक हासिल किए। हाईस्कूल में प्रियांशु भट्ट 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉपर रहे। प्रधानाचार्या बबीता अग्रवाल श्रीनिवास ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कहा कि विद्यालय का प्रत्येक शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।