Police Launch Drone Operation to Destroy Illegal Liquor Distilleries in Pathri पथरी पुलिस ने शराब की भट्टियों के साथ लहान नष्ट किया, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPolice Launch Drone Operation to Destroy Illegal Liquor Distilleries in Pathri

पथरी पुलिस ने शराब की भट्टियों के साथ लहान नष्ट किया

पथरी, संवाददतापथरी पुलिस ने शराब की भट्टियों के साथ लहान नष्ट कियापथरी पुलिस ने शराब की भट्टियों के साथ लहान नष्ट कियापथरी पुलिस ने शराब की भट्टियों क

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 16 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
पथरी पुलिस ने शराब की भट्टियों के साथ लहान नष्ट किया

पथरी, संवाददता। पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों को तोड़ने और लाहन नष्ट करने का अभियान चलाया है। पुलिस भट्टियों को तोड़ने के लिये ड्रोन कमरे की मदद ले रही है। पुलिस के अनुसार गुरुवार देरशाम को पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर डेरा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नालों के किनारे बनाई गई अवैध शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर एक हजार हजार लाहन को नष्ट किया गया है। पुलिस टीम द्वारा वन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से पता लगाकर भट्टियों को तोड़ा जा रहा है। पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल बताया कि पथरी जंगल में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्च ऑपरेशन अभियान चलाकर 20 भट्टियों को तोड़कर एक हजार लाहन को नष्ट किया गया।

शराब कारोबारी पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस मामले में शराब के धंधे में लिप्त लोगों की तलाश में जुटी है। साथ ही संभावित क्षेत्रों में शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।