एनईपी-2020 में संस्कृत शिक्षा को आधुनिक विषयों के साथ जोड़कर सीखने पर बल: कुलपति
हरिद्वार, संवाददाता। एनईपी-2020 में संस्कृत शिक्षा को आधुनिक विषयों के साथ जोड़कर सीखने पर बल: कुलपति एनईपी-2020 में संस्कृत शिक्षा को आधुनिक विषयों क

हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि संस्कृत ज्ञान और विज्ञान की भाषा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में संस्कृत शिक्षा को आधुनिक विषयों के साथ जोड़कर प्रभावी रूप से सीखने पर बल दिया गया है। उन्होंने सोमवार को विवि में प्रदेश के परंपरागत संस्कृत शिक्षकों और छात्रों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। कहा कि छात्र आधुनिक विषयों के साथ समन्वय बनाकर संस्कृत का अध्ययन करेंगे तो वे विश्व पटल पर अहम भूमिका निभा सकते हैं। कंप्यूटर, मूलभूत विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी का प्रभावपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने से संस्कृत के छात्रों की स्वीकार्यता बढ़ेगी। कहा कि संस्कृत के छात्रों को संस्कृत में निहित विशिष्ट ज्ञान को अपने आचरण में उतारकर समाज को नई दिशा देनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।