मुख्य सड़क पर खड़े भारी वाहन, दुर्घटनाओं को न्योता
मुख्य सड़क पर खड़े भारी वाहन, दुर्घटनाओं को न्योतामुख्य सड़क पर खड़े भारी वाहन, दुर्घटनाओं को न्योतामुख्य सड़क पर खड़े भारी वाहन, दुर्घटनाओं को न्

बहादराबाद, संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के मुख्य सड़क पर खड़े भारी वाहनों से हादसे का खतरा बना हुआ है। सरकारी पार्किंग की व्यवस्था होने के बावजूद कई वाहन चालक सड़क किनारे ट्रक और अन्य भारी वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे यातायात भी बाधित हो रहा है। कंपनी के कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे खड़े वाहन न केवल यातायात में बाधा बन रहे हैं, बल्कि रात के समय अंधेरा होने से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। सुधीर चौहान ने बताया कि मुख्य सड़क पर खड़े वाहनों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई बार सिडकुल प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।