विधवा महिला को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर डाली अभद्र सामग्री, नौ पर केस
हरिद्वार, संवाददाता। विधवा महिला को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर डाली अभद्र सामग्री, नौ पर केसविधवा महिला को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर डाली

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को बदनाम करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं। शिकायत पर कार्रवाई कर पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति की मृत्यु दिसंबर 2023 में हो गई थी। पति के जीवित रहते अमरदीप सिंह उर्फ रॉबिन, मनीष जेठी और जय तोपवाल निवासीगण टिहरी विस्थापित कॉलोनी उनके घर आया करते थे। महिला को इनकी नीयत पर शक होने पर उसने पति से इन लोगों से दूरी बनाने को कहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।