सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर रील बनाने वाले युवक को पकड़ा
पथरी, संवाददाता। सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर रील बनाने वाले युवक को पकड़ा सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर रील बनाने वाले युवक को पकड़ा

पथरी, संवाददाता।पथरी पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर रील बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार मंजीत सिंह 22 वर्ष पुत्र गुलजार सिंह निवासी आइकि थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर अपनी काले रंग की कार में तमंचा दिखाकर दोस्तो पर रॉब ग़ालिब करता था और रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवक की जांच पड़ताल की तो सामने आया कि युवक की दोस्ती हरिद्वार में कुछ युवकों से इंस्टाग्राम पर हुई और वह रील बनाकर उन्हें डालता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।