Bajpur Woman Files Assault Complaint Against Neighbors Over Dispute महिला ने पड़ोसी पर लगाया मारपीट कर घायल करने का आरोप, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBajpur Woman Files Assault Complaint Against Neighbors Over Dispute

महिला ने पड़ोसी पर लगाया मारपीट कर घायल करने का आरोप

बाजपुर में कुरेशा निवासी नंदपुर नरका टोपा ने पुलिस को शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी ने गाली-गलौज की और उसके बेटे के विरोध करने पर परिवार के साथ मिलकर उसके और उसके बच्चों के साथ मारपीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 10 April 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
महिला ने पड़ोसी पर लगाया मारपीट कर घायल करने का आरोप

बाजपुर। गुरुवार को कोतवाली पहुंची कुरेशा निवासी नंदपुर नरका टोपा ने पुलिस को शिकायत देकर गांव के ही एक परिवार पर उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। कुरेशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार की रात अपने घर में सीमेंट की चादर रख रही थी, जिसको लेकर उसके पड़ोसी ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी। जब उसके बेटे ने पड़ोसी का विरोध किया तो पड़ोसी के परिजनों ने मिलकर कुरेशा व उसके बच्चों के साथ मारपीट की। जिसमें वे लोग घायल हो गए। कुरेशा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसआई कैलाश नगरकोटी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।