अतिक्रमण खुद हटा लें, वरना बलपूर्वक हटाएगा वन विभाग
फोटो समाचार - दो रेंज की टीम ने की रेलवे स्टेशन-टनकपुर रोड पर मुनादी -

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। वन विभाग की टीम ने शनिवार को रेलवे स्टेशन से टनकपुर रोड तक बनी झोपड़ी और कच्चे मकानों का सर्वे किया। इस दौरान गौला और छकाता रेंज की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया। टीमों ने अतिक्रमण की जद में आ रहे लोगों से एक हफ्ते में अतिक्रमण हटाने को कहा है। इस दौरान टीम ने मुनादी कर वहां रह रहे लोगों से अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर बलपूर्वक हटाने की चेतावनी दी। गौला रेंज के रेंजर सीएस अधिकारी ने बताया कि गौला रेंज और छकाता रेंज (वन भूमि) पर अतिक्रमण कर झोपड़ी और कच्चे मकान बनाए गए हैं। इसके अलावा कुछ लोग नजूल की भूमि पर भी जमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया जा रहा है। उनसे अपने अतिक्रमण को एक हफ्ते के भीतर हटाने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।