टिकारी में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का होगा निर्माण: मंत्री
नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पहुंचे टिकारी नगर परिषद् मंत्री ने कहा, टिकारी शहर के विकास में पैसों की नहीं होगी कमी फोटो- टिकारी में मंत्री को मां ता
नगर परिषद् टिकारी के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी। विकास से संबंधित सभी काम होंगे। इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए विभागीय पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। टिकारी बहुत पुराना नगर निकाय है। यह भवन 1895 का है और नगरपालिका का गठन 1885 का है। इसे सुरक्षित व संरक्षित रखना हमारी जिम्मेवारी है। ये बातें शनिवार को नगर परिषद् टिकारी कार्यालय पहुंचे नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कही। टिकारी में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था होगी। महिलाओं के लिए पिंक बस भी चलायी जाएगी। नये जुड़े क्षेत्रों में नागरिक सुविधा को बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। टिकारी विधायक के अनुरोध पर तुरंत दो सड़कों को स्वीकृति दी गई है। मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद ने मांगों की सूची सौंपी है। उस दिशा में भी कार्रवाई की जाएगी। विधायक डॉ. अनिल कुमार ने मंत्री से शहर में एक पार्क निर्माण का अनुरोध किया। मंत्री ने जमीन तलाशने के बाद प्रस्ताव भेजवाने की बात कहीं। इस दौरान विधायक अनिल कुमार, मुख्य पार्षद अजहर इमाम, उप मुख्य पार्षद सागर दीवान, ईओ राजेश कुमार झा, एमआईएस के निदेशक सुधीर कुमार, जेई अंजनी कुमार, पार्षद नीतीश कुमार, सुभय सिंह, गुड्डू शर्मा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।