सीनेट बैठक के दौरान छात्र राजद ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने बीआरएबीयू परिसर में चंदन यादव के नेतृत्व में छात्रहित में छह सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने विवि प्रशासन पर गंभीरता से काम न करने का आरोप...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीनेट की बैठक को दौरान शनिवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने बीआरएबीयू परिसर में चंदन यादव के नेतृत्व में छह सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
चंदन यादव ने कहा कि छात्रहित में विवि प्रशासन गंभीर नहीं है। कुलपति शिक्षा विभाग के आदेश को ताक पर रखकर स्नातकोत्तर में सभी वर्गों की छात्राओं एवं एससी-एसटी छात्रों से जबरन शुल्क ले रहे हैं। पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष चंदन आजाद ने कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2024-2026 में छात्रों की संख्या को देखते हुए नामांकन के लिए सीट बढ़ाई जाए। मौके पर दीपक ठाकुर, समीर झा, संजय यादव, युवा सेना के अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी, अभिषेक कुशवाहा, रणधीर यादव, सुबोध कुमार, विष्णु यादव, राघवेन्द्र कुमार, सिद्वार्थ राज, मो. नूर आलम, विकास कुमार, दीपांकर सिंह, प्रिंस कुमार, नीरज राज, सोनू कुमार, मो. हैदर निजामी, अविनाश कुमार, अंकित कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।