मारपीट के 6 आरोपियों को बाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
8 अप्रैल को मेढ़ के विवाद को लेकर सुल्तानपुर पट्टी में हुए विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला करने और उसको घायल के आरोप में फरार चल रहे 6 नामजद आरोपियों

बाजपुर, संवाददाता। आठ अप्रैल को मेड़ के विवाद को लेकर सुल्तानपुर पट्टी में हुए विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला करने और उसको घायल करने के आरोप में फरार चल रहे छह नामजद आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को कोसी नदी के बाजार घाट से गिरफ्तार किया है। बचे हुए 4 आरोपियों की तलाश की जा रही है। सुल्तानपुर पट्टी निवासी भूपेंद्र ने चौकी में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसका बेटा विशाल 8 अप्रैल को अपने खेत पर काम कर रहा था कि मेड़ के विवाद को लेकर उसका झगड़ा रिश्तेदार रजत से हो गया था। आरोप लगाया था कि रजत के साथी परवेज आलम, हरिओम दिवाकर, नईम खान, नन्हे, इंतेजार, पुन्ना खान, मुन्ना खान, राजा खान, अब्दुल वाहब के खिलाफ केस दर्ज कर इनकी तलाश की जा रही थी। सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि रजत सैनी और उसके साथी परवेज आलम, हरिओम दिवाकर, नईम खान, नन्हें, इंतेजार को बाजार घाट से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बाकी बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।