बाजपुर में पीडब्ल्यूडी ने मुख्य बाजार में लगाये लाल निशान
गुरूवार को मुख्य बाजार में व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम पहुंची जहां टीम द्वारा ल

बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को मुख्य बाजार में व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम पहुंची। टीम द्वारा लाल निशान लगाए गए। डीएम ने स्थानीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम को अवैध अतिक्रमण चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते पीडब्ल्यूडी के अमीन पंकज सिंह और अजय सिंह टीम के साथ व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए पहुंचे। जहां टीम द्वारा मुख्य बाजार में सड़क के बीच से 50 फीट मानक के अनुसार चिह्नीकरण किया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर किए जा रहे चिह्नीकरण से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वहीं पीडब्ल्यूडी के अमीन पंकज सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों से जो निर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।