रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार दो कांवडिए घायल
काशीपुर। नेशनल हाईवे पर बांसखेड़ा के पास यूपी रोडवेज की बस ने दो शिवभक्त कांवडियों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कांवडिए गंभीर रूप से घायल हो गए। उ

काशीपुर, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर बांसखेड़ा के पास यूपी रोडवेज की बस ने दो शिवभक्त कांवडियों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कांवडिए गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईटीआई थाना पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है। खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हो सका है। सितारगंज के वार्ड छह निवासी 18 वर्षीय अमर दीवाकर पुत्र रघुनाथ और ग्राम तुर्का तिसौर निवासी 20 वर्षीय आवेश यादव पुत्र ब्रजेश यादव हरिद्वार से कांवड़ लेकर बाइक से वापस सितारगंज के लिए लौट रहे थे। बुधवार तड़के चार बजे पानीपत-खटीमा हाईवे पर बांसखेड़ा के पास यूपी रोडवेज की बस के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। यह बस लखनऊ जा रही थी। टक्कर लगने से दोनों शिवभक्त कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ने बस में सवार यात्रियों की मदद से दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, एसआई प्रकाश बिष्ट आदि पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बस अपने कब्जे में ले ली। सितारगंज के पालिका चेयरमैन सुखदेव सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जाना। घायल आवेश की स्थिति गंभीर बनी है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि घटना के संबंध में खबर लिखे जाने तक तहरीर नहीं मिल सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।