दो युवतियां लापता
काशीपुर में दो युवतियां बिना बताये लापता हो गई हैं। एक युवती 20 वर्ष की है, जो चार मार्च को घर से निकली थी। दूसरी 26 वर्ष की है, जो पांच मार्च को गायब हुई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई...

काशीपुर। अलग-अलग स्थानों पर घर से बिना बताये दो युवतियां लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र महुवाखेड़ा गंज के शक्ति चौराहा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि चार मार्च की सुबह उसकी 20 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई। वहीं आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम हेमपुर इस्माइल, हिम्मतपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पांच मार्च की शाम उसकी 26 वर्षीय बहन बिना कुछ बताये कहीं चली गई। दोनों लापता युवतियों ने परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।