शिक्षा मंत्री से समक्ष रखी गोल्ड़न कार्ड समेत अन्य मांगे
काशीपुर में, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से गोल्डन कार्ड और अन्य मांगों पर चर्चा की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि अशासकीय...

काशीपुर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने गुरुवार को शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से देहरादून स्थित उनके आवास पर गोल्डन कार्ड समेत विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि अशासकीय विद्यालयों में दी जा रही गोल्डन कार्ड की सुविधा को किसी भी दशा में बंद नहीं किया जाएगा। वहीं जूनियर विद्यालयों के बजट को लेकर उन्होंने अपने पीआरओ से संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर वित्त से पारित करने के लिए कहा। उधर मिश्रा ने 26 नवंबर को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णयों पर भी ध्यान आकर्षित किया। इस पर उन्होंने कहा कि संगठन और शासन प्रशासन के अधिकारियों से जो भी वार्ताएं हुईं हैं उन्हें अवश्य पूरा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।