बिजली के दाम बढ़ाकर जनता को दिया झटका: सरस्वती
काशीपुर lवरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड ऊर्जा निगम के बिजली की दरों

काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड ऊर्जा निगम के बिजली की दरों में 5.62 % तक की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकार कर उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगाया है। पहले रसोई गैस के सिलेंडर पर ₹50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी सरकार की हिटलर शाही है। राज्य विद्युत नियामक आयोग उत्तराखंड सरकार के अधीन है। बिजली की दर बढ़ने से प्रदेश के 27 लाख उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ेगा। कहा कि उत्तराखंड बिजली उत्पादन में अग्रणी है, जिसका लाभ दूसरे राज्यों को मिल रहा है। बावजूद इसके उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं पर सरकार की दोहरी मार पड़ रही है। अप्रैल से अब तक दो बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी किया जाना अफसोस का विषय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।