आईएचएमएस को नैक से मिला बी प्लस ग्रेड
नगर निगम के अंतर्गत आईएचएमएस संस्थान को नैक द्वारा पांच साल के लिए बी प्लस ग्रेड दिया गया है। कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों को दिया। नैक टीम ने...

नगर निगम के अंतर्गत स्थित आईएचएमएस संस्थान को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद (नैक) की ओर से पांच साल के लिए बी प्लस ग्रेड दिया गया है। संस्थान में आयोजित बैठक में यह जानकारी देते हुए कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, आइक्यूएसई टीम सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया। बताया कि नैक की टीम ने नौ और दस मई को संस्थान का निरीक्षण किया था। टीम ने संस्थान के शोध कार्य, शैक्षणिक गुणवत्ता, संस्थान का रख रखाव व सांस्कृतिक गतिविधियों का आकलन भी किया था। संस्थान के प्रशासनिक निदेशक ले. कर्नल बीएस गुसाईं ने भी इस उपलब्धि पर संस्थान के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।