Residents of Ward 6 Kashiram Pur Suffer from Frequent Power Outages बिजली में अप डाउन के कारण जले विद्युत उपकरण, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsResidents of Ward 6 Kashiram Pur Suffer from Frequent Power Outages

बिजली में अप डाउन के कारण जले विद्युत उपकरण

नगर निगम के वार्ड नं. 6 काशीरामपुर तल्ला की प्रीतम विहार गली के निवासी बिजली के अप डाउन के कारण परेशान हैं। इससे उनके घरेलू उपकरण जल गए हैं। महिलाओं ने स्थानीय पार्षद सूरज प्रसाद कांति के नेतृत्व में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 14 May 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
बिजली में अप डाउन के कारण जले विद्युत उपकरण

नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं. 6 काशीरामपुर तल्ला की प्रीतम विहार गली निवासियों को आजकल बिजली के अप डाउन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के इस अप डाउन के कारण उनके घरेलू बिजली उपकरण जल गए हैं। इससे परेशान क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय पार्षद सूरज प्रसाद कांति के नेतृत्व में विद्युत वितरण खंड कोटद्वार के उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है क्षेत्र में लंबे समय से बिजली के उतार चढ़ाव के कारण स्थानीय निवासियों के पंखे, कूलर सहित अन्य घरेलू उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। कहा कि पूर्व में संबधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

चेतावनी दी कि इस संबध में शीघ्र कार्रवाई न होने पर वे आंदोलन पर बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में नीता नेगी, सरोजनी रावत, प्रेमा रावत,राजेश्वरी देवी और परमेश्वरी देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।