जंगलों में आग बुझाने में सहयोग करेंगे रिटायर कर्मचारी
कोटद्वार। सेवानिवृत्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्यों की सोमवार को पनियाली स्थित अरण्य सभागार में आयोजित बैठक में फायर सीजन में विभाग
सेवानिवृत्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्यों की सोमवार को पनियाली स्थित अरण्य सभागार में आयोजित बैठक में फायर सीजन में विभाग का सहयोग करने का निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष आरपी पंत ने कहा कि लैंसडौन वन विभाग अग्नि काल के लिए अति संवेदनशील प्रभाग है। यहां पर अग्नि दुर्घटनाएं बड़ी तादाद में होती हैं। इसलिए ग्राम व ब्लॉक स्तर पर फायर गोष्ठियों का आयोजन किया जाना चाहिए। इस कार्य में सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी भी अपनी मदद करेंगे। अग्नि सुरक्षा हेतु समितियों का गठन तुरंत कर देना चाहिए, ताकि भविष्य में नुकसान की कम संभावना हो। वक्ताओं ने लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग करते हुए कहा कि जनहित को देखते हुए निर्माण कार्य पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। बैठक में अप्रैल माह में समिति के द्विवार्षिक चुनाव करवाने पर भी सहमति बनी। बैठक में केसीराम निराला, सुरेश मधवाल, रफीक खान, दिनेश घिल्डियाल, अनिल कुकरेती, गणेश डोभाल, धर्मानंद ध्यानी, ललित मोहन बलूनी, आरके बुड़ाकोटी और राजेंद्र सिंह बिष्ट सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।