Nainital rape case Noose will tighten on 65 year old Usman secrets revealed by DNA matching in forensic lab नैनीताल रेप केस में 65 साल के उस्मान पर कसेगा शिकंजा, फॉरेंसिक लैब में डीएनए मैचिंग से खुलेंगे राज, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Nainital rape case Noose will tighten on 65 year old Usman secrets revealed by DNA matching in forensic lab

नैनीताल रेप केस में 65 साल के उस्मान पर कसेगा शिकंजा, फॉरेंसिक लैब में डीएनए मैचिंग से खुलेंगे राज

इसमें कुछ सैंपल पुलिस की ओर से भी लिए गए हैं जिन्हें भी शामिल किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद इन सभी सैंपल और मेडिकल रिपोर्ट को एक साथ डीएनए मैचिंग के लिए रुद्रपुर लैब भेजा जाएगा। इससे मामले में कई अहम खुलासे होंगे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
नैनीताल रेप केस में 65 साल के उस्मान पर कसेगा शिकंजा, फॉरेंसिक लैब में डीएनए मैचिंग से खुलेंगे राज

नैनीताल रेप केस में उत्तराखंड पुलिस की ओर से आरोपी उस्मान के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जा रहा है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने कई घंटों तक रेप के आरोपी उस्मान के गैराज को सबूत जुटाने के लिए खंगाला। पांच एक्सपर्ट की मौजूदगी वाली टीम ने आरोपी के सभी तीन वाहनों और गैराज से कई अहम सैंपल जांच के लिए उठाए हैं। पीड़ित नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट से इन सैंपलों की डीएनए मैचिंग की जाएगी।

जिसके बाद ही आरोपी के करतूतों की परत उधड़नी शुरू होगी। रुद्रपुर फॉरेंसिक लैब के साइंटिफिक ऑफिसर हेमंत कुमार ने बताया कि उनकी टीम में पुनीता बलौदी, मनीष बिष्ट, प्रदीप और त्रिलोक शामिल रहे। सभी ने मिलकर पहले आरोपी के रुकुट कंपाउंड स्थित घर के गैराज की जांच की। इस दौरान कई सैंपल एकत्र किए गए। इसके बाद उसके ऑल्टो वाहन से भी सबूत जुटाए गए।

साथ ही दो अन्य वाहन बलैनो और थार से भी सैंपलिंग की गई। बताया कि सभी सैंपल एकत्र करने के बाद टीम के रुद्रपुर रवाना होने से पहले उन्हें नैनीताल पुलिस के सुपुर्द किया। अब पुलिस पीड़ित नाबालिग की मेडिकल जांच रिपोर्ट और सभी सैंपल को एक साथ मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी।

ये भी पढ़ें:नैनीताल रेप केस: 65 साल के उस्मान के खिलाफ जोरदार ऐक्शन, पुलिस ने किया काम

इसमें कुछ सैंपल पुलिस की ओर से भी लिए गए हैं जिन्हें भी शामिल किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद इन सभी सैंपल और मेडिकल रिपोर्ट को एक साथ डीएनए मैचिंग के लिए रुद्रपुर लैब भेजा जाएगा। इससे मामले में कई अहम खुलासे होंगे।

ज्यादा जांचें रुद्रपुर ही होंगी

फॉरेंसिक टीम के लिए गए सभी सैंपलों में से अधिकांश की जांच रुद्रपुर लैब में ही होगी। इससे पूर्व तक डीएनए मैचिंग के लिए सैंपल देहरादून लैब भेजे जाते थे। हालांकि, अब ये सुविधा रुद्रपुर में है, तो डीएनए मैचिंग भी वहीं होगी।

बीडी पांडे में हुआ मेडिकल

दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पीड़ित नाबालिग का मेडिकल परीक्षण 30 अप्रैल की रात बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में कराया गया था। यहीं से डॉक्टर की ओर से नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट जारी की जानी है।

जांच रिपोर्ट में लग सकता है समय

साइंटिफिक ऑफिसर हेमंत कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद डीएनए मैचिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि, जांच रिपोर्ट कितने दिनों में आएगी, इस बारे में अभी कुछ भी कहना संभव है। रुद्रपुर फॉरेंसिक लैब में विभिन्न जिलों के पॉक्सो के कई मामलों में उठाए गए सैंपलों की भी जांच इस समय चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।