First Annual Festival Celebrated at Jasuli Budhi Shokyani Dharamshala in Ramgarh Block ‘पहाड़ की महान महिलाओं में से थी जसुली बूढ़ी शौक्याणी, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsFirst Annual Festival Celebrated at Jasuli Budhi Shokyani Dharamshala in Ramgarh Block

‘पहाड़ की महान महिलाओं में से थी जसुली बूढ़ी शौक्याणी

रामगढ़ ब्लॉक के खीनापानी में जसुली बूढ़ी शौक्याणी धर्मशाला में रविवार को पहला वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। मेयर अजय वर्मा ने जसुली की महानता का उल्लेख किया और बताया कि उन्होंने कई धर्मशालाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 27 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
‘पहाड़ की महान महिलाओं में से थी जसुली बूढ़ी शौक्याणी

गरमपानी, संवाददाता। रामगढ़ ब्लॉक के खीनापानी स्थित जसुली बूढ़ी शौक्याणी धर्मशाला में रविवार को पहला वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया।

जसुली बूढ़ी शौक्याणी समिति ने मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा व नीरज बिष्ट का स्वागत किया। समारोह में वक्ताओं ने जसुली बूढ़ी शौक्याणी की जीवन कथा की जानकारी दी। मेयर वर्मा ने कहा कि जसुली बूढ़ी शौक्याणी हमारे पहाड़ की सबसे महान महिलाओं में से एक थी। जिन्होंने अपनी अपार संपत्ति से पूरे उत्तराखंड, नेपाल, भूटान आदि जगहों पर यात्रियों के लिए सैकड़ों धर्मशालाओं का निर्माण करवाया था। इनमें से आज भी कई धर्मशाला जीवित हैं। इन्हीं में एक धर्मशाला सुयालबाड़ी के पास खीनापानी की भी है। जीर्णोद्धार के बाद अब यह एक विशेष पर्यटक भवन बन चुका है। आने वाले समय मे देश विदेश के कई पर्यटक यहां आएंगे। कार्यक्रम में नीरज बिष्ट, संरक्षक फल सिंह बोनाल, अध्यक्ष फली सिंह दताल, उपाध्यक्ष गंगा सिंह पांगती, सुन्दर सिंह बोनाल, नीरज सिंह ह्यांकी, देव सिंह पंचपाल, नरेंद्र सिंह दाताल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।