Kumaun University Annual Sports Competition Begins April 28 Open to All Students कुमाऊं विवि में 28 अप्रैल से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsKumaun University Annual Sports Competition Begins April 28 Open to All Students

कुमाऊं विवि में 28 अप्रैल से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं

कुमाऊं विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं 28 अप्रैल से शुरू होंगी। यह प्रतियोगिताएं सभी संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए खुली होंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 14 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं विवि में 28 अप्रैल से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं 28 अप्रैल से शुरू होंगी। विवि प्रशासन ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर समेत सभी संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए खुली होंगी। खेलकूद के विभिन्न इवेंट्स में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की है।

प्रतियोगिता को लेकर डीएसबी परिसर के क्रीड़ा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएसबी परिसर डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस समेत कई अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा। बताया कि प्रतिभागी खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के आधार पर की जाएगी। कई कॉलेजों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। कहा, यह प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।