लौंगव्यू के आशीष कैप्टन और रूद्रांश वाइस स्कूल कैप्टन बने
एलपीएस-डे नैनीताल, संवाददाता। लौंगव्यू पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एलपीएस दिवस के अवसर पर छात्र परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का अलंकरण समारोह आयोजित कि
नैनीताल, संवाददाता। लौंगव्यू पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एलपीएस दिवस के अवसर पर छात्र परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा रहीं, उन्होंने नव नियुक्त स्कूल कैप्टन आशीष सिंह रावत को बैज पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, वाइस स्कूल कैप्टन रुद्रांश तिवारी को विद्यालय की प्रबंधक सुनीता त्रिपाठी ने बैज प्रदान किया। कार्यक्रम में धीरेंद्र भाकुनी एवं विक्रम रावत की ओर से स्कूल गेम्स कैप्टन और वाइस गेम्स कैप्टन को सम्मानित किया गया। इसके बाद नीलकंठ, त्रिशूल, कंचनजंघा व कैलाश सदनों के मोडरेटर्स ने अपने-अपने सदनों के कैप्टन व वाइस कैप्टन को बैज पहनाया। नीलकंठ सदन से निमिष साह कैप्टन तथा कुशाग्र बिष्ट वाइस कैप्टन चुने गए। त्रिशूल सदन से आयुषमान पचोलिया कैप्टन व नैतिक बोरा वाइस कैप्टन, कंचनजंघा सदन से आर्यन अधिकारी कैप्टन व गर्व रस्तोगी वाइस कैप्टन तथा कैलाश सदन से उमंग चौधरी शेहरावत कैप्टन एवं मनीष अधिकारी वाइस कैप्टन के रूप में चयनित किए गए। सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए रेयान आलम खान को सांस्कृतिक सचिव तथा अभिनव सिंह को उप-सचिव नियुक्त किया गया। जूनियर और मिडिल विंग से सुयश नेगी को सांस्कृतिक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भुवन चंद्र त्रिपाठी ने नव नियुक्त छात्र कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।