Mining Lease Controversy Erupts in Betalghat Block Villagers Demand Cancellation बढेरी में खनन पट्टे की स्वीकृति निरस्त करने की मांग, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsMining Lease Controversy Erupts in Betalghat Block Villagers Demand Cancellation

बढेरी में खनन पट्टे की स्वीकृति निरस्त करने की मांग

गरमपानी के बेतालघाट ब्लॉक में खनन पट्टा स्वीकृत होने के बाद गांववालों ने विरोध शुरू कर दिया है। खैरनी ग्राम सभा के लोगों ने एसडीएम बीसी पंत से मुलाकात कर पट्टे को निरस्त करने की मांग की। उनका कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 26 March 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
बढेरी में खनन पट्टे की स्वीकृति निरस्त करने की मांग

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के शहीद बलवंत सिंह मार्ग के पास खनन पट्टा स्वीकृत होने के बाद विरोध शुरू हो गया है। धारी खैरनी ग्राम सभा के लोगों ने पट्टे को निरस्त करने की मांग की है। बुधवार को खैरनी गांव के लोगों ने कैंचीधाम के एसडीएम बीसी पंत से मुलाकात कर मांग रखी। कहा कि जिस जगह पर खनन पट्टे का सीमांकन हुआ है, वहां पर गांव की पेयजल पंपिंग योजना बनी है। आपदा के समय उनकी भूमि भी बह गई थी। खनन होने से उनके खेतों को खतरा बना हुआ है। यहां पूर्व प्रधान नन्दन सिंह, पूर्व सरपंच खुशाल सिंह, सरपंच मदन मोहन सिंह, दीपक कुमार, माधव सिंह, चंदन सिंह, कुन्दन सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।