Uttarakhand Human Rights Commission Demands Playgrounds for Children in Bhawali भवाली खेल मैदान पर आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsUttarakhand Human Rights Commission Demands Playgrounds for Children in Bhawali

भवाली खेल मैदान पर आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी

उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग ने भवाली क्षेत्र के बच्चों के खेलने के लिए उचित स्थान की कमी को लेकर सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने नैनीताल के डीएम को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शिकायत में कहा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 25 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
भवाली खेल मैदान पर आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी

भवाली। भवाली क्षेत्र के बच्चों के खेलने-कूदने के लिए उचित स्थान न होने के मामले में उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग सख्त हो गया है। आयोग ने उत्तराखंड युवा एकता मंच की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नैनीताल के डीएम को जल्द कार्रवाई करने को कहा है। उत्तराखंड युवा एकता मंच के पवन रावत की ओर से आयोग को भेजे गए शिकायती पत्र में भवाली में बच्चों के लिए एक अदद ढंग के खेल मैदान की कमी को उजागर किया गया। कहा गया है कि खेल मैदान के अभाव में बच्चों के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। रावत ने बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने बीते 18 मार्च 2025 को प्रशासन ने विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। हालांकि, निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। आयोग ने जिलाधिकारी को आगामी दो जुलाई तक अनिवार्य रूप से अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी है कि इस बार भी समय पर उत्तर नहीं मिलता है, तो एकतरफा कार्रवाई करते हुए आयोग अपना आदेश जारी करने को बाध्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।